Skip to main content

अभी से ही शुरू है लोकसभा चुनाव का चर्चा---

जी हाँ लोकसभा चुनाव 2019 में है लेकिन सीतामढी के चौक पर अभी से ही खूब चर्चा हो रही है।

उम्मीदवार का भी चयन भी जम के किया जा रहा है कोई केह रहा था जदयू के खाते में सीटें जाती है तो पूर्व सांसद अर्जुन राय का नाम जोड़ों पर मंत्री और बाजपट्टी के विधायक रँजू गिता का भी नाम चल रहा है।राजद की बात किया जाए तो एक ही नाम सुरसंड के विधायक अबू दोजाना का नाम चल रहा है तो सीताराम यादव भी कम नहीं है,ये भी कहा जा रहा है श्रीनाथ राय को दिया जा सकता हैं। कांग्रेस से विमल शुक्ला तो विधायक अमित कुमार का भी नाम चर्चा में है। अब दुसरी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में वर्तमान सांसद राम कुमार शर्मा का टिकट मिलना तय है यदि भजपा के खाते में जाती है तो विधान परिषद देवेश चन्द्र ठाकुर का नाम का चर्चा जोड़ों पर है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी के विकास के लिए संकल्पित सांसद

सीतामढी के सांसद राम कुमार शर्मा ने पुपरी के हरदिया गांव में पाठक टोल में रोड का उद्घाटन कर के लोगों से कहा वो विकास के लिए हमेशा तात्पर्य है पुपरी के लिए हमेशा एक अलग सोच रखा है। पुपरी में सबसे बड़ी समस्या बिजली है जो कुछ दिनों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि शिवा चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सांसद निधि कोष से नठुनी दास कुट्टी और हरदिया में समुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा मोके पर सुनील नायक, राज कुमार मंडल, रामचन्द्र मंडल और बहुत सारे लोग मौजूद थे