Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

नया साल में दे सकते हैं शुभकामनाएं

नया साल में आप वेब पेज माध्यम से आप शुभकामनाएं अपने साथी को दे सकते हैं। जो प्रकाशित नया साल में किया जाएगा। आपको कुछ नहीं करना है आप SMS +918298186982 पर नाम पता और संदेश भेजे हम उसको प्रकाशित करेंगे

पुपरी जाम से परेशान

पुपरी में जाम की समस्या बदतर होने लगी है इस समस्या से पुपरी के लोग परेशान हैं तो इस पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिये पर ना तो कोई इस प्रकार जाम की समस्या को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है मुख्य रूप से टावर चौक , कर्पूरी चौक,मुजफ्फरपुर बस स्टैंड, मधुबनी बस स्टैंड, भोला बाबा मंदिर के पास जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी हैं

पुपरी के विकास के लिए संकल्पित सांसद

सीतामढी के सांसद राम कुमार शर्मा ने पुपरी के हरदिया गांव में पाठक टोल में रोड का उद्घाटन कर के लोगों से कहा वो विकास के लिए हमेशा तात्पर्य है पुपरी के लिए हमेशा एक अलग सोच रखा है। पुपरी में सबसे बड़ी समस्या बिजली है जो कुछ दिनों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि शिवा चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सांसद निधि कोष से नठुनी दास कुट्टी और हरदिया में समुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा मोके पर सुनील नायक, राज कुमार मंडल, रामचन्द्र मंडल और बहुत सारे लोग मौजूद थे
Read More »

pupri नीतीश राज में पुपरी में बिजली का ना के बराबर

पुपरी में बिजली का समस्या बहुत पुराना रहा है । नीतीश कुमार तमाम दावा करे पर पुपरी में बिजली ना के बराबर रहता है।जिसके चलते पुपरी के जनता में आक्रोश में है।तो बिजली कर्मचारी खामोश है और मजबूर हैं क्योंकि जितना पावर मिलना चाहिये उतना मिल नहीं रहा है आखिर क्या किया जाए। इस पर एक ही बात बोलूँगा नीतीश कुमार आपके राज्य में ये अंधेरा क्यों ?????

pupri - सड़क पर जलजमाव से घर में रेहना मुश्किल ------

पुपरी के क्लब रोड में बारिश के पानी से यातायात तो बुरी तरह प्रभावित है ही सड़क किनारे घर से बसे परिवार को निकलना मुश्किल बना हुआ है ।  क्लब रोड स्थित लोहिया भवन हैं कई कार्यक्रम होते है ।

बुधनद नदि का काम कब घटना होने के बाद सरकार की नींद खुलेगी --

आखिर कब होगा पुपरी के बुधनद नदी की हालत बदतर होती जा रही है ,लगतार ये नदी के बारे में विधायक से लेकर सांसद तक को अवगत हो चुका है पर ना तो कुछ हुआ ना ही सरकार के द्वारा कुछ किया जा रहे है। घटनाओं के आशंका हमेशा लगी रहती है।
अभी से ही शुरू है लोकसभा चुनाव का चर्चा--- जी हाँ लोकसभा चुनाव 2019 में है लेकिन सीतामढी के चौक पर अभी से ही खूब चर्चा हो रही है। उम्मीदवार का भी चयन भी जम के किया जा रहा है कोई केह रहा था जदयू के खाते में सीटें जाती है तो पूर्व सांसद अर्जुन राय का नाम जोड़ों पर मंत्री और बाजपट्टी के विधायक रँजू गिता का भी नाम चल रहा है।राजद की बात किया जाए तो एक ही नाम सुरसंड के विधायक अबू दोजाना का नाम चल रहा है तो सीताराम यादव भी कम नहीं है,ये भी कहा जा रहा है श्रीनाथ राय को दिया जा सकता हैं। कांग्रेस से विमल शुक्ला तो विधायक अमित कुमार का भी नाम चर्चा में है। अब दुसरी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में वर्तमान सांसद राम कुमार शर्मा का टिकट मिलना तय है यदि भजपा के खाते में जाती है तो विधान परिषद देवेश चन्द्र ठाकुर का नाम का चर्चा जोड़ों पर है ।

pupri

पुपरी के सांसद राम कुमार शर्मा है,तो विधायक सैयद अबु दोजाना ,प्रमुख चन्द्रकला देवी तो नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, तो नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष शिवा चन्द्र मिश्रा हैं
पुपरी के प्रमुख नेता -शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय,शिवा चन्द्र मिश्रा,राज कुमार मंडल,राम चंद्र मंडल , सुनील नायक,रोहित कुमार सोनू,सुशील चौधरी, भोगेंद्र गिरि,मनोज यादव,इशारुल हक पप्पू, अमजद अली,शादिक हुशेन, कार्तिकेस झा,रीतेश कुमार गुड्डू,नवल पठाक ,पप्पू शिवहरे ,अशोक ठाकुर,दीलप पाठक,मदन शाह ,
पुपरी एक शहर जनसंख्या -13,341 साक्षरता-64% तापमान - गर्मी - न्यूनतम 28º C - अधिकतम 46º C सर्दी - न्यूनतम 10º C -अधिकतम 20º C वर्षा जुलाई - सितम्बर फ़ोन कोड - 06228 समय छेत्र- आईएसटी (यूटीसी +5:30) भाषाए -हिंदी, मैथली और उर्दू राज्य - बिहार, भारत