Skip to main content

Posts

Back to Top
Recent posts

बदमाशों ने किया पूर्व अभियंता के पुत्र को जख्मी

Add caption   नगर पंचायत वार्ड 7 अंतर्गत भूलन चौक मोहल्ला में शुक्रवार की रात घर मे घुस चोरी एवं लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे बदमाशों ने विरोध  पर राजू   के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हल्ला होने पर पहुंचे लोगों ने पूूर्व अभियंता गणेश चंद्र मिश्रा के पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उर्फ राजू (36) को जख्मी हालत में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अरुंजय कुमार ने मामले की जांच शुरू करते हुए जख्मी द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक बगल के ही पुपरी गांव के मनोज गिरी के पुत्र गुड्डू गिरी एवं कैलाश मिश्र के पुत्र मोनू कुमार मिश्र बताया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक, प्रतिदिन की भांति गृहस्वामी राजू खाना खाकर सोने चले गए। रात के करीब 12.30 बजे घर में खटखट की आवाज सुन नींद खुलने पर एक युवक को सामने पाया। उन्होंने युवक के घर मे घुसने का विरोध किया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान हल्ला कर जैसे ही बाहर भागे तो बाहर भी तीन-चार की संख्या में अज्ञात युवक

चित्रांश सम्मेलनआयेजित

 चित्रांश सम्मेलन को शहर स्थित ज्ञान लोक विद्यालय में आयेजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रांशों ने चित्रांश वंदना के साथ की। जिला व विभिन्न क्षेत्र से आए वक्ताओं ने समाज की ओर से इस तरह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर प्रसन्नता जाहिर की।    इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श कर पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर व चोरौत समेत अन्य प्रखंडों से पहुंचे चित्रांशों ने अपना-अपना विचार रखा। साथ ही बिना दहेज विवाह, विधवा विवाह के प्रति सक्रिय कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष डॉ. कुमकुम सिन्हा ने की। जबकि संचालन मनोज लाल कर्ण ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अंजनी कुमार वर्मा, अधिवक्ता अखिलेन्द्र वर्मा, कुमार अभिमन्यु, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. सोनी वर्मा, प्रो. जितेंद्र वर्मा, प्रदीप सिन्हा, सन्नी श्रीवास्तव, चित्रांश के जिला अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, नवनीत कुमार, शिवशंकर प्रसाद, मनोज वर्मा आदि ने संबोधित किया। मौके पर प्रमोद कुमार, राजू कुमार, विनोद कुमार वियोगी, शैलेन्द्र कर्ण, शम्भू प्रसाद कर्ण, संदीप श्रीवास्तव, रॉकी कुमार, वीरेंद्र श्रीवास्त

धूमधाम से मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा

पुपरी में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर मां के दर्शन के लिए दुर दुर से आ रहे हैं। पुपरी स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण से प्रशासन और समाजसेवी संस्था द्वारा जगह जगह पर पानी मेडिकल उपलब्ध हैं दुसरी ओर नव दुर्गा पूजा समिति हनुमान बाग में भी नव दुर्गा पूजा समिति हनुमान बाग कुटी पूपरी के  वरिष्ठ अधिकारियों चलितर दास, जय. जय गिरि, राकेशकूमार, मदन साह, राहुल गिरि, मोहित गिरि, अनिल कुमार।, शत्रुधन दास, गौतम गिरि सुरेश दास,रोहित गिरि, रंधीर गिरि  के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है।