Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2016

pupri नीतीश राज में पुपरी में बिजली का ना के बराबर

पुपरी में बिजली का समस्या बहुत पुराना रहा है । नीतीश कुमार तमाम दावा करे पर पुपरी में बिजली ना के बराबर रहता है।जिसके चलते पुपरी के जनता में आक्रोश में है।तो बिजली कर्मचारी खामोश है और मजबूर हैं क्योंकि जितना पावर मिलना चाहिये उतना मिल नहीं रहा है आखिर क्या किया जाए। इस पर एक ही बात बोलूँगा नीतीश कुमार आपके राज्य में ये अंधेरा क्यों ?????

pupri - सड़क पर जलजमाव से घर में रेहना मुश्किल ------

पुपरी के क्लब रोड में बारिश के पानी से यातायात तो बुरी तरह प्रभावित है ही सड़क किनारे घर से बसे परिवार को निकलना मुश्किल बना हुआ है ।  क्लब रोड स्थित लोहिया भवन हैं कई कार्यक्रम होते है ।

बुधनद नदि का काम कब घटना होने के बाद सरकार की नींद खुलेगी --

आखिर कब होगा पुपरी के बुधनद नदी की हालत बदतर होती जा रही है ,लगतार ये नदी के बारे में विधायक से लेकर सांसद तक को अवगत हो चुका है पर ना तो कुछ हुआ ना ही सरकार के द्वारा कुछ किया जा रहे है। घटनाओं के आशंका हमेशा लगी रहती है।
अभी से ही शुरू है लोकसभा चुनाव का चर्चा--- जी हाँ लोकसभा चुनाव 2019 में है लेकिन सीतामढी के चौक पर अभी से ही खूब चर्चा हो रही है। उम्मीदवार का भी चयन भी जम के किया जा रहा है कोई केह रहा था जदयू के खाते में सीटें जाती है तो पूर्व सांसद अर्जुन राय का नाम जोड़ों पर मंत्री और बाजपट्टी के विधायक रँजू गिता का भी नाम चल रहा है।राजद की बात किया जाए तो एक ही नाम सुरसंड के विधायक अबू दोजाना का नाम चल रहा है तो सीताराम यादव भी कम नहीं है,ये भी कहा जा रहा है श्रीनाथ राय को दिया जा सकता हैं। कांग्रेस से विमल शुक्ला तो विधायक अमित कुमार का भी नाम चर्चा में है। अब दुसरी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में वर्तमान सांसद राम कुमार शर्मा का टिकट मिलना तय है यदि भजपा के खाते में जाती है तो विधान परिषद देवेश चन्द्र ठाकुर का नाम का चर्चा जोड़ों पर है ।

pupri

पुपरी के सांसद राम कुमार शर्मा है,तो विधायक सैयद अबु दोजाना ,प्रमुख चन्द्रकला देवी तो नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, तो नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष शिवा चन्द्र मिश्रा हैं